Chandigarh Mayor Elections : रिटर्निंग ऑफिसर ने माना बैलेट पेपर पर लगाया था क्रॉस, चलेगा केस, SC करेगा वीडियो की जांच

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 19 फ़रवरी 2024 (17:17 IST)
Chandigarh Mayor Election : चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। कोर्ट में रिटर्निंग ऑफिसर ने माना कि उन्होंने बैलेट पेपर कर क्रॉस के निशान लगाए। रिटर्निंग ऑफिस पर केस चलेगा। सुप्रीम कोर्ट बैलेट पेपर्स की जांच करेगा। रिटर्निंग ऑफिसर का बैलेट पर निशान लगाते वीडियो वायरल हुआ था। रविवार रात को चंडीगढ़ के महापौर ने इस्तीफा दे दिया था।  
ALSO READ: UP Police Constable Recruitment 2024 : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, अब तक 122 गिरफ्तार, 3 नकल गिरोह का भंडाफोड़
सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने अनिल मसीह को फटकार लगाई। इसके साथ ही सीजेआई ने कहा कि इस मामले की कल ही सुनवाई होगी। हमें बताया गया है कि वहां दलबदल की घटनाएं हो रही हैं। चुनाव भी जल्द होना जरूरी है।
 
8 पेपर्स पर लगाए निशान : सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ महापौर चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह से पूछा कि उन्होंने मतपत्रों पर ‘X’ निशान क्यों लगाए।   निर्वाचन अधिकारी अनिल मसीह कोर्ट में पेश हुए और कहा कि उन्होंने आठ 'विकृत' मतपत्रों पर ‘X’ का निशान लगाया।  
 
वीडियो रिकॉर्डिंग देखेगा कोर्ट : सुप्रीम कोर्ट ने न्यायिक अधिकारी और रिकॉर्ड की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का प्रशासन को निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि वह मंगलवार दोपहर दो बजे मतपत्रों और मतों की गिनती की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग का अवलोकन करेगा।
 
खरीद-फरोख्‍त पर हुआ नाराज : सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि खरीद-फरोख्त हो रही है, हालांकि इसने इस दलील को स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि चंडीगढ़ महापौर चुनाव को लेकर दायर याचिका पर किसी और दिन सुनवाई की जाए। एजेंसी/वेबदुनिया न्यूज

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख