वाराणसी। वाराणसी की सिविल कोर्ट बुधवार को ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी विवाद मामले में नई अर्जी पर सुनवाई करेगी। श्रृंगार गौरी की पूजा करने की मांग करने वाली महिलाओं ने एक नई अर्जी दाखिल कर ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग की नाप और बंद तहखानों को तोड़कर कमीशन की कार्रवाही के लिए मंगलवार को एक नई अर्जी दाखिल की थी। इस पर सीनियर डिवीजन जज रवि कुमार दिवाकर आज यानी 18 मई को सुनवाई करेंगे।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग वाली जगह की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया। अदालत ने कहा कि मुसलमानों के मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ने में कोई बाधा नहीं होनी चाहिए। हालांकि अदालत ने निचली अदालत में सुनवाई पर रोक लगाने की अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की मांग ठुकरा दी।