प्रदेश के अन्य शहरों में अधिकतम तापमान होशंगाबाद में 46.9, श्योपुर में 46.8, खरगौन में 46.5, खजुराहो एवं ग्वालियर में 46.4, राजगढ़ देवास और सागर में 46, दमोह में 45.6, टीकमगढ़ में 45.1, नरसिंहपुर, उज्जैन और रीवा में 45, सतना में 44.7, सीधी और बैतूल में 44.6 तथा छिंदवाड़ा में 44.2 दर्ज किया गया।