मुंबई। मुंबई में लगातार तीसरे दिन आज भारी बारिश होने से जनजीवन पर असर पड़ा है और लोकल ट्रेन सेवायें भी प्रभावित हुई हैं। इस बीच मौसम विभाग ने मुबंई, कोंकण और गोवा क्षेत्र में अगले दो दिनों में भारी बारिश होने के आसार जताए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का ऐसा ही दौर अभी जारी रहेगा। किंग्स सर्कल, दादर और हिंदमाता इलाके में जलभराव हो गया है। कई जगहों पर दुकानों में भी पानी घुस गया है। वहीं सड़कों पर जगह-जगह जलभराव यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।