उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के कारण आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में हुई बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।
भारी बर्फबारी के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को फिर से बंद कर दिया गया है। इस कारण यहां 1000 से अधिक वाहनों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है।
हिमाचल प्रदेश के शिमला में कुफरी के पास भारी बर्फबारी के बीच फंसे 170 छात्रों को शनिवार तड़के बचाया गया, वहीं राजस्थान का नागौर अचानक हुई ओलावृष्टि से कश्मीर बन गया है।
राजस्थान के नागौर और अन्य जिलों में भारी बारिश के साथ गुरुवार दोपहर को जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। करीब एक घंटे तक चली ओलावृष्टि से खेतों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई।
ओलावृष्टि से नागौर कश्मीर बन गया। शिमला के पुलिस अधीक्षक उमापति जामवाल ने बताया कि महाराष्ट्र के 90 छात्र और राजस्थान के 80 छात्र राज्य की पर्यटन यात्रा पर थे, लेकिन शुक्रवार शाम को कुफरी के पास बर्फबारी में फंस गए।
एसपी ने बताया कि महाराष्ट्र से छात्रों को लेकर मनाली जा रही बस रात करीब 8 बजे कुफरी के पास फागु में फिसल गई। एसपी ने बताया कि ढल्ली के एसएचओ राजकुमार और उनकी टीम ने पर्यटकों को बचाया और उन्हें पास के एक रिसॉर्ट में सुरक्षित स्थान पर ले गए जहां वे अभी ठहरे हुए हैं।