कोचिंग सेंटर में पानी भरने के मामले में एसयूयी चालक के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए अदालत ने कहा कि पुलिस का सम्मान तब होता है जब दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज होता है, निर्दोषों को पकड़ने पर नहीं। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने एक एसयूवी चालक मनोज कथूरिया को इस मामले में इसलिए गिरफ्तार कर लिया था कि उसने कोचिंग सेंट के पास से तेज गति से गाड़ी निकाली, जिससे कोचिंग सेंटर में पानी भरा। ALSO READ: दिल्ली कोचिंग हादसा, सीमा कथूरिया ने कहा- मेरे पति की नहीं यह सिस्टम की गलती है
एमसीडी पर सवाल : एमसीडी पर भी सवाल उठाते हुए अदालत ने कहा कि समझ में नहीं आ रहा कि यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन विद्यार्थी डूब कैसे गए? यह आम बात हो गई है और एमसीडी के अधिकारियों को इसकी कोई परवाह ही नहीं है। उच्च न्यायालय ने पूछा कि एमसीडी अधिकारियों ने राजेंद्र नगर में बरसाती नालों में जल निकासी की खराब स्थिति के बारे में आयुक्त को क्यों नहीं बताया? ALSO READ: तान्या सोनी: दिल्ली के कोचिंग सेंटर में डूबने से जान गंवा चुकी लड़की का परिवार क्या बोला?
क्या है पूरा मामला : राजधानी दिल्ली में हाल ही में राजेंद्र नगर के राऊ आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तेज बारिश के कारण अचानक पानी भर गया। इसमें 3 विद्यार्थी डूब गए। इनमें एक छात्र और छात्राएं हैं। ये आईएएस की तैयारी करने वाले छात्र थे। छात्रों के एक समूह ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की मौत पर प्रदर्शन भी किया।