सरकारी तेल कंपनियों ने देश पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे का इजाफा किया है, डीजल भी इतना ही महंगा हो गया है। इस तरह इस हफ्ते में पेट्रोल की कीमतों में 2.40 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। इससे पहले देश के 5 राज्यों में हो रहे चुनावों की वजह 137 दिनों तक कंपनियों ने तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था।
दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़कर 97.81 रुपए प्रति लीटर हो गए जबकि डीजल 89.07 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 112.51 रुपए और डीजल 96.70 रुपए प्रति लीटर हैं। चेन्नई में पेट्रोल 103.71 रुपए और डीजल 93.75 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 107.18 रुपए और डीजल 92.22 रुपए प्रति लीटर हो गए।