असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने PM मोदी से की मुलाकात
सोमवार, 9 अगस्त 2021 (12:26 IST)
नई दिल्ली। असम-मिजोरम सीमा विवाद के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। खबरों के मुताबिक सरमा ने प्रधानमंत्री के सामने सीमा विवाद का मुद्दा उठाया।
26 जुलाई को सीमा पर हुई झड़प में 6 पुलिसकर्मी और एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। झड़प में 50 अन्य लोग घायल भी हो गए थे, तभी से दोनों राज्यों के बीच तनाव बना हुआ है। सरमा ने प्रधानमंत्री के अलावा अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात की।