हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन कर उपद्रवियों को दी चेतावनी, सद्बुद्धि के लिए किया हनुमान चालीसा पाठ

हिमा अग्रवाल

बुधवार, 2 अगस्त 2023 (22:05 IST)
Warning of Hindu organizations : उत्तर प्रदेश की सड़कें आज 'हिंदू हितों का हनन हुआ तो खून बहेगा सड़कों पर' के नारों से गूंज उठी। यही नहीं इस्लामिक जेहाद मुर्दाबाद के नारों के साथ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन करते इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका गया। हालांकि पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा कि नूंह की चिंगारी कहीं उत्तर प्रदेश को ना सुलगा दें। 
 
बीती 30 जुलाई में हरियाणा के नूंह में हिंदुओं की धार्मिक यात्रा के दौरान असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था। जिसके बाद से हिंदू संगठनों में रोष उपज गया, विहिप व बजरंग दल के सदस्यों का कहना है कि यात्रा के दौरान हमला सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया है। जिसमें आगजनी, लूटपाट, तोड़फोड़, गोली चलाना व निर्दोषों की हत्या जैसा कृत्य किया गया है। इस घटना में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं।
 
इस घटना का विरोध पूरे देश में पुरजोर तरीके से हो रहा है, बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आह्वान पर अधिकांश जिलों के मुख्यालयों पर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए इस्लामिक जेहादियों का पुतला फूंका।

गाजीपुर, मुरादाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, मेरठ और हल्द्वानी समेत कई जिलों में प्रदर्शनकारियों ने अमन-चैन के दुश्मनों इस्लामिक जेहादियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह होश में आ जाएं, यदि हिन्दुओं के साथ अन्याय हुआ तो सड़कों पर खून बह जाएगा।
 
हिंदू संगठनों ने धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाने वाले बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है, आक्रोश के चलते विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बजरंग दल के करीब 5 कार्यकर्ताओं की हत्या और 10 कार्यकर्ता लापता हैं, जेहादियों का यह अत्याचार कब तक चलेगा, यदि हिंदुओ पर अत्याचार करने वाले जेहादियों पर रोक नहीं लगी तो बजरंग दल पूरे देश में उग्र आंदोलन करेगा।
 
इस दौरान प्रदर्शनकर्ताओं ने जय श्रीराम, हिंदुओं के सम्मान में बजरंग दल मैदान में, देश का मान बजरंग दल, भारत माता की जय, हर हर महादेव आदि नारे लगाए। मेरठ और मुरादाबाद जिले में हिंदू हितों का हनन हुआ तो खून बहेगा सड़कों पर नारे लगाए गए। गाजीपुर में हिंदू संगठनों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया ताकि इन जेहादियों को सद्बुद्धि आ जाए।
हालांकि विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस-प्रशासन मुस्तैद रहा है, पुतला फूंकने की कोशिश भी की गई तो कहीं पुतला फूंक दिया गया। मेरठ के डीएम का कहना है कि हरियाणा की आग आसपास के जिलों में दिखाई दे रही है। सुरक्षा की दृष्टि से हमारी टीम सतर्क है। बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए ज्ञापन सौंपा गया है।
 
हरियाणा में हिंसा को लेकर यूपी में पहले ही अलर्ट जारी हो चुका है। चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है, अधिकांश जिलों में पुलिस-प्रशासन सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाल रहा है। फ्लैग मार्च अति संवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में निकालकर पुलिस संदेश दे रही है कि यदि किसी ने भी गड़बड़ी करने की कोशिश की तो बख्शा नहीं जाएगा। हरियाणा के सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है, विशेष तौर पर मथुरा और भरतपुर में चौकसी बढ़ा दी गई है।
ALSO READ: हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर मुसलमानों के होटलों को लेकर यूपी में विवाद क्यों?
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हालात काबू में हैं, हमने 20 केंद्रीय बलों की कंपनियों में से 14 नूंह, तीन पलवल, दो फरीदाबाद और एक गुरुग्राम में तैनात कर रखी है। इसके साथ ही केंद्र से तीन पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां और मांगी हैं।
ALSO READ: 'दंगाइयों से वसूला जाएगा नूंह हिंसा में हुआ नुकसान', CM खट्टर का ऐलान, मोनू मानेसर पर दिया यह बयान
नूंह में एक आईआरबी बटालियन पूर्ण रूप से स्थापित की जाएगी। घटना के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, 116 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है और 90 लोग पुलिस कस्टडी में हैं। मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि उपद्रव के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले लोगों से ही नुकसान की भरपाई की जाएगी। वहीं निजी संपत्ति के लिए भी दोषियों से मुआवजा वसूलने के लिए हम कहेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी