Hiralal Samaria: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया (Hiralal Samaria) को सोमवार को केंद्रीय सूचना आयोग (CIC)) के प्रमुख के रूप में शपथ दिलाई। यह पद वाई.के. सिन्हा का कार्यकाल 3 अक्टूबर को समाप्त हो जाने के बाद रिक्त हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू ने यहां राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान सामरिया को पद की शपथ दिलाई।
प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला तथा न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को राज्य सूचना आयोगों में मंजूर पदों, रिक्तियों और वहां लंबित मामलों की कुल संख्या सहित कई पहलुओं पर सभी राज्यों से सूचना एकत्र करने को कहा था।(भाषा)