Pulwama Attack: गृह मंत्रालय ने दी सफाई- जवानों के लिए नहीं रोकी हवाई सेवा

सोमवार, 18 फ़रवरी 2019 (09:12 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मीडिया में रविवार को आई उन रिपोर्टों का खंडन किया जिनमें कहा गया था कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) जवानों को जम्मू से श्रीनगर लाने के लिए हवाई सुविधा देने से मना कर दिया गया था।
ALSO READ: Pulwama attack : गृहमंत्री ने NSA-RAW और IB के साथ मिलकर बनाया आतंकियों के खात्मे का प्लान
गृह मंत्रालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि पिछले कुछ वर्षों से अर्द्धसैनिक बलों को लाने और ले जाने वाले समय को बचाने के लिए हवाई सेवा का इस्तेमाल जारी है। मंत्रालय ने कहा कि इस आशय की रिपोर्टें गलत है कि सीआरपीएफ को यह सुविधा नहीं दी गई थी।
ALSO READ: Pulwama Attack : तेजी से वायरल हो रहा है यह फोटो, आखिर क्या है इसका राज...
मंत्रालय ने कहा कि जम्मू कश्मीर क्षेत्र में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को लाने और ले जाने के लिए यह सुविधा पहले से ही जारी है। पहले यह जम्मू-श्रीनगर-जम्मू सेक्टर तक ही थी लेकिन अर्द्धसैनिक बलों के आग्रहपर दिसंबर 2017 में इन सेवाओं को दिल्ली-जम्मू-श्रीनगर-जम्मू-दिल्ली तक बढ़ा दिया गया और एक हफ्ते में इस तरह की सात उड़ानें संचालित की जाती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी