गृह मंत्रालय ने घटाई लालू, रूड़ी, सतीशचंद्र मिश्रा और संगीत सोम की सुरक्षा

मंगलवार, 23 जुलाई 2019 (16:18 IST)
गृह मंत्रालय ने लालू प्रसाद यादव समेत कई बड़े नेताओं की सुरक्षा कवर की समीक्षा की है। मंत्रालय ने जिन नेताओं की सुरक्षा घटाई है उनमें आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव, बीएसपी सांसद सतीशचंद्र मिश्रा, यूपी बीजेपी के नेता संगीत सोम, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी शामिल हैं।

एएनआई के मुताबिक, यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा और एलजेपी सांसद चिराग पासवान और पूर्व सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा भी घटाई गई है। कुछ और भी नेता हैं, जिनकी सुरक्षा घटाने का सरकार ने निर्णय किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी