हनीप्रीत हमारी हिरासत में नहीं : पंजाब सरकार

मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017 (21:34 IST)
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने इस बात से साफ इंकार किया कि गुरमीत राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत इंसा राज्य पुलिस की हिरासत में थी। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यहां जारी एक बयान में कहा कि राज्य इस केस में कतई संलिप्त नहीं है और न ही सरकार उसे बचा रही थी। वह केवल हरियाणा पुलिस की मदद कर रही है।
 
प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि हनीप्रीत को हिरासत में लेने का कोई सवाल ही नहीं है। उसके खिलाफ राज्य में कोई न तो कोई आपराधिक केस दर्ज है औैर न ही वह किसी वांछित सूची में है। राज्य सरकार विशेषकर, पुलिस और इंटेलीजेंस विभाग केवल न्याय तथा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पड़ोसी राज्य को इनपुट मुहैया करा रही है।
 
उन्होंने कहा कि डेरा संकट 25 अगस्त से शुरू हुआ और तब से अब तक पुलिस डेरा समर्थकों की गतिविधियों  लेकर सूचनाएं दे रही है। वह हरियाणा को हरसंभव मदद कर रही है तथा आगे भी जारी रखेगी ताकि क्षेत्र में अमन-चैन कायम रहे। पंजाब के मालवा क्षेत्र में भी डेरा प्रेमियों की भारी तादाद है तथा इस बारे में किसी भी घटना की धमक पंजाब में भी होना किसी से छिपा नहीं है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें