गड्ढे में गुरुग्राम! पहली बारिश में ही 100 करोड़ के फ्लैट्स का भी हाल बेहाल, सोशल मीडिया पर गुस्से का सैलाब

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 10 जुलाई 2025 (14:15 IST)
करोड़ों के फ्लैट्स, लेकिन बुनियादी सुविधाएं लापता! हरियाणा की 'मिलेनियम सिटी' गुरुग्राम एक बार फिर मानसून की पहली बारिश में ही स्मार्ट सिटी के तमगे से फिसल कर गड्ढों में गिर गई। करोड़ों रुपये के लग्जरी अपार्टमेंट्स और हाई-राइज टावर्स वाले इलाकों में नाले जैसा पानी, बेसमेंट में बाढ़ और सड़कों पर गड्ढों ने रहवासियों की नींद उड़ा दी।

हरियाणा का चमचमाता स्मार्ट सिटी गुरुग्राम एक बार फिर से मानसून की पहली ही बारिश में गड्ढों और जलजमाव में डूब गया। शहर के कई पॉश इलाकों में जहां करोड़ों की कीमत वाले फ्लैट्स और लग्ज़री अपार्टमेंट्स हैं, वहां भी सड़कों पर नदी जैसा बहाव और डूबे हुए बेसमेंट ने लोगों की जिंदगी को अस्त-व्यस्त कर दिया।

करोड़ों की कीमत, हालत मोहल्लों जैसी: DLF, Sushant Lok, Golf Course Road जैसे हाई-प्रोफाइल इलाकों में रहने वाले लोग भी इस बार अपने घरों में पानी घुसने से बच नहीं पाए। करोड़ों की कीमत वाले अपार्टमेंट्स के निवासी बाढ़ की तरह घुसे पानी को बाल्टी और पंप से निकालते नज़र आए।

#WATCH | Haryana: Severe waterlogging witnessed in several parts of Gurugram, as the city continues to receive heavy rain.

(Visuals from Sheetla Mata Road) pic.twitter.com/1x42534NOk

— ANI (@ANI) July 9, 2025
जलभराव से यातायात भी अस्त-व्यस्त: IFFCO चौक, साइबर सिटी, NH-48, और राजीव चौक जैसे ट्रैफिक हॉटस्पॉट पर भारी जलभराव से किलोमीटरों लंबा जाम लगा रहा। कई जगहों पर गड्ढे इतने बड़े हो गए कि लोग अपनी गाड़ियों सहित गिरते देखे गए।

#WATCH | A truck has been stuck in a ditch at Gurugram's Southern Peripheral Road since last night. The ditch was formed when a part of the road caved in while the truck was travelling on it. pic.twitter.com/8qZbpQ9gWf

— ANI (@ANI) July 10, 2025
सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा : बारिश के बाद #GurugramRains और #UrbanFail ट्रेंड करने लगे। देखें कुछ यूज़र्स की पोस्ट:

@_urban_gyani
"100 करोड़ के फ्लैट का सपना देखा था, अब पावर कट, कीचड़ और गड्ढों के साथ जी रहे हैं। DLF का मतलब अब 'डेली लीकिंग फ्लैट' हो गया है!"

Flyover झरने बने, गाड़ियां तैरने लगीं, लोग डूबने लगे, कुछ ऐसे हैं Gurugram के हालात, देखिए तस्वीरें#Monsoon #WaterLogging #Rainfall #GurugramRain #DelhiRains pic.twitter.com/7LgXxKUnPn

— Gurugram News गुरुग्राम न्यूज़ (@TheGurugramNews) July 9, 2025
@ritikasharmarealty
"गोल्फ कोर्स रोड झील में तब्दील! हाई-एंड प्रॉपर्टी और हालत झुग्गियों से भी बदतर। ये है न्यू इंडिया का स्मार्ट शहर?"

@vinodkagurgaon
"DLF फेस 3 में बोटिंग शुरू हो गई है। बोट रेंटल अभी पावर बैकअप से बेहतर काम कर रही है।"

@iamneerajrawat
"अगर बारिश के बाद आपका बेसमेंट स्विमिंग पूल में बदल जाए, तो समझिए आप गुरुग्राम में हैं।"

ट्रैफिक जाम और गड्ढों से हाहाकार : IFFCO चौक, NH-48, साइबर सिटी, पालम विहार, सेक्टर 56-57 जैसे इलाके जलबंदी में फंस गए। सड़कें गायब, गड्ढे इतने गहरे कि कई कारें उसमें धंसीं। कुछ जगहों पर लोग खुद गड्ढों के पास बोर्ड लगाकर लोगों को सावधान कर रहे हैं — “यहां सड़क नहीं, पानी है।”कई यूजर्स ने डूबे फ्लैट्स, फंसी गाड़ियां और गड्ढों में गिरती बाइक के वीडियो भी साझा किए, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं।

प्रशासन की सफाई: "बारिश असामान्य थी"
नगर निगम गुरुग्राम (MCG) के अधिकारियों का कहना है कि इस बार बारिश औसत से कहीं ज्यादा हुई, जिससे स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। हालांकि लोगों का कहना है कि यही कहानी हर साल दोहराई जाती है, लेकिन न तो सीवर व्यवस्था सुधरती है, न ही ड्रेन की सफाई होती है।

This is sheetla Mata road and was best Venice channel of #Gurugram #Gurgaon last night.
The road has had most revamp plans and hundreds of crores have been spent on it. Interestingly while swanky street lamps have been Installed drainage failed to find a place on priority list.… pic.twitter.com/GEfu2SGgZk

— Sumedha Sharma (@sumedhasharma86) July 10, 2025
विशेषज्ञों की राय: शहरी विकास योजनाओं में नींव से लेकर योजना तक खामी है। वॉटर ड्रेन सिस्टम, इंफ्रास्ट्रक्चर क्वालिटी, और प्रोजेक्ट क्लियरेंस में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर ध्यान दिए बिना गुरुग्राम को 'स्मार्ट' बनाना सिर्फ एक जुमला बनकर रह जाएगा।

Who needs #Disneyland when entire city becomes a free water park every #GurgaonRains . This is OG #Gurgaon #Gurugram giving you free adventure rides. Get your vehicle and plunge to have real adrenaline rush from maneuvering potholes,traffic and these rivers. @cmohrypic.twitter.com/de6BKfJjJ3

— Sumedha Sharma (@sumedhasharma86) July 9, 2025
Edited By: Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी