इस तरह जानें अपना बैलेंस :
उमंग एप पर : सबसे पहले उमंग एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें। इसमें ट्रेंडिंग में आपको EPFO का एप दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। इसमें आपको 5 विकल्प दिखाई देंगे। कर्मचारी केंद्रित सेवाएं, सामान्य सेवाएं, इम्पलायर केंद्रित सेवाएं, पेंशनर सेवाएं और ई-केवायसी सेवाएं।
कर्मचारी केंद्रित सेवाएं पर क्लिक करें। यहां आपको पासबुक देखें, क्लेम करें, क्लेम ट्रेक करें और UAN एक्टिवेशन जैसे विकल्प दिखाई देंगे। इस पर आप इसके बाद यूएएन संख्या दर्ज करें और गेट ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद ओटीपी जनरेट होगा, जो आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आएगा। ओटीपी दर्ज करते ही आपके पीएफ खाते से जुड़ी जानकारी सामने आ जाएगी। आप इसे अपने मोबाइल पर डाउनलोड भी कर सकेंगे।