हावड़ा में फिर हिंसा, पुलिस अधिकारियों का तबादला, धारा-144 लागू, मुर्शिदाबाद में 14 जून तक इंटरनेट बंद

शनिवार, 11 जून 2022 (21:35 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार ने हावड़ा (Howrah) में हिंसा के बाद गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए मुर्शिदाबाद जिले के कुछ हिस्सों में मंगलवार तक इंटरनेट सेवाओं को रोकने का फैसला किया है। कई पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। मुर्शिदाबाद में 14 जून तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। हावड़ा जिले के पंचला बाजार इलाके में शनिवार को ताजा हिंसा की सूचना मिली और प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए तथा कई घरों में आग लगा दी गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। इनमें से कुछ घायल हो गए और भाजपा पार्टी कार्यालय में भी तोड़फोड़ की।

रेजीनगर में पुलिस पर फेंका बम : खबरों के मुताबिक रेजीनगर इलाके में फिर से हिंसा भड़क गई। मुस्लिम समुदाय के प्रदर्शन के बाद दंगाइयों ने पुलिस पर बम से हमला किया। दंगाइयों ने पुलिस पर पत्‍थर फेंके। पुलिस ने दंगाइयों को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। 
 
ALSO READ: कानपुर हिंसा : मुख्य साजिशकर्ता के करीबी का ढहाया मकान, सपा का पूर्व सचिव गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को हावड़ा में हिंसा के बाद भ्रामक सूचना के प्रसार को रोकने के लिए मुर्शिदाबाद जिले के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं को 14 जून तक के लिए निलंबित कर दिया है, जहां पहले से ही इस तरह की पाबंदी लागू है।
 
एक आदेश में कहा गया है कि बेलडांगा पुलिस थाना क्षेत्र के बेलडांगा 1 ब्लॉक और रेजीनगर और शक्तिपुर पुलिस थाना क्षेत्रों को कवर करने वाले बेलडांगा 2 ब्लॉक में इंटरनेट सेवाएं 14 जून को सुबह छह बजे तक निलंबित कर दी गई हैं। पूरे हावड़ा जिले में 13 जून तक इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है और 15 जून तक उलुबेरिया, डोमजूर और पंचला जैसे कई क्षेत्रों में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू कर दी गई है।
 
भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को हावड़ा जिले के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन के बाद प्रतिबंध लगाए गए थे। हावड़ा में हिंसक विरोध प्रदर्शन और पुलिस के साथ संघर्ष के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, पुलिस वाहनों में आग लगा दी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
 
पुलिस अधिकारियों के तबादले : पश्चिम बंगाल सरकार ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के एक दिन बाद शनिवार को जिला पुलिस के अधिकारियों का तबादला कर दिया। एक आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार ने कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी को हावड़ा शहर का नया पुलिस आयुक्त बनाया है।
ALSO READ: CM योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, 8 पुलिसकर्मी सस्‍पेंड
कोलकाता पुलिस की डीसीपी (दक्षिण पश्चिम) स्वाति भंगालिया को हावड़ा (ग्रामीण) का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। आदेश के मुताबिक हावड़ा सिटी पुलिस आयुक्त सी. सुधाकर को कोलकाता पुलिस का संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है जबकि हावड़ा (ग्रामीण) की पुलिस अधीक्षक सौम्या रॉय को कोलकाता पुलिस का डीसीपी (साउथ वेस्ट) बनाया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी