कमिश्नर बताया कि आरोपियों ने 2 पुलिसकर्मियों से हथियार छीने थे। इस एनकाउंटर में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि गोली चलाने से पहले हमने आरोपियों को सरेंडर करने के लिए कहा था और चेतावनी भी दी थी, लेकिन वे नहीं माने। इस मामले में हमारे पास ठोस सबूत है। उन्होंने बताया कि आरिफ और चिंताकुटा ने पुलिसकर्मियों से हथियार छीने थे।