देश
देश को झकझोर करने देने वाले हैदराबाद के दिशा गैंगरेप और मर्डर के चारों आरोपियों को पुलिस ने शादनगर के पास एनकाउंटर कर दिया है। पुलिस में मामले के 4 आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट करने की कोशिश कर रही थी तभी आरोपियों ने भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने चारों को गोली मार दी।
इस एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर लोग हैदराबाद पुलिस को बधाई दे रहे हैं, वहीं एनकाउंटर की इस घटना के बाद साइबराबाद सीपी वीसी सज्जनार एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में पहचाने जाने वाले पुलिस अफसर सीपी सज्जनार, जो दिशा मर्डर केस में पूरी जांच की अगुवाई कर रहे थे, की लोग अब सोशल पर जमकर तारीफ कर रहे हैं।
कौन हैं सीपी सज्जनार? : हैदराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में पहचाने जाते हैं। पुलिस अधिकारी वीसी सज्जनार को महिला के खिलाफ अपराध करने वालों से सख्ती से निपटने के रूप में पहचाना जाता है। तेलगाना के वारंगल में 2008 के जब एक कॉलेज की लड़की पर एसिड अटैक हुआ था तब उस मामले के 3 आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। उस पूरे ऑपरेशन में सीपी सज्जनार की मुख्य भूमिका थी और सीपी सज्जनार वारंगल के पुलिस मुखिया थे।