मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सीबीएसई की परीक्षा में करीब 6 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे, जबकि 1 लाख के लगभग शिक्षक भी इसमें भागीदारी करेंगे। हमारे लिए बच्चों का स्वास्थ्य और जीवन बहुत महत्वपूर्ण है। कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच मेरा केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि परीक्षाओं को रद्द किया जाए।