जोधपुर में वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 क्रैश

सोमवार, 13 जून 2016 (12:46 IST)
भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 सोमवार सुबह जोधपुर जिले के बासनी थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान का पायलट घायल हो गया, जिसे सैन्य अस्पताल ले जाया गया है। जोधपुर पश्चिम की अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सीमा इंगोनिया ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक मकान के करीब गिरा है, मकान को मामूली नुकसान पहुंचा है। हालांकि अभी विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
 
जोधपुर पुलिस आयुक्त अशोक राठौड ने बताया कि भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान बासनी इलाके के एक खाली प्लाट में गिर गया है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर खाली प्लाट में एक पेड़ के पास गिरा और विमान में आग लग गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें