पुलिस ने कहा कि तीन डॉक्टरों के एक मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमॉर्टम किया है। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों से आशीष के परिजन की बात भी कराई है। डॉक्टरों ने उन्हें कहा कि प्रथम दृष्टया मौत डूबने से हुई है, लेकिन अंतिम रिपोर्ट से ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी।