हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए 6 सैनिकों के शवों की पहचान, सैन्य सम्मान के साथ आज अंतिम संस्कार
शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (08:52 IST)
नई दिल्ली। तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले सशस्त्र बलों के 10 कर्मियों के परिवार के सदस्यों की संवेदनाओं और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उनके पार्थिव शरीर की पहचान की प्रक्रिया चल रही है। कन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए 6 और सैन्य कर्मियों के पार्थिव शरीरों की पहचान कर ली गई है और उन्हें आज तड़के उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सभी 4 वायुसैनिकों विंग कमांडर पीएस चौहान, स्वाड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ राणा प्रताप दास और जेडब्ल्यूओ प्रदीप दास, के शवों की पहचान की जा चुकी है। सैन्य सम्मान के साथ आज सभी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
#TamilNaduChopperCrash | Identification of all 4 Indian Air Force (IAF) personnel JWO Pradeep A, Wg Cdr PS Chauhan, JWO Rana Pratap Das and Sqn Leader Kuldeep Singh is complete.
सभी सैन्य कर्मियों के पार्थिव शरीर वायुसेना के विशेष विमानों से उनके पैतृक स्थानों पर भेजे जाएंगे जहां उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। पैतृक स्थानों के लिए ले जाए जाने से पहले बेस अस्पताल में इन सभी सैन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
जे डब्ल्यू ओ प्रदीप का पार्थिव शरीर सुबह 11:00 बजे सुलुर पहुंचेगा, विंग कमांडर चौहान का पार्थिव शरीर सुबह 9:45 बजे आगरा, जे डब्ल्यू ओ दास का पार्थिव शरीर 1:00 बजे भुवनेश्वर , स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह का पार्थिव शरीर पौने बारह बजे पिलानी और लांस नायक विवेक कुमार का पार्थिव शरीर सुबह 11:30 बजे गग्गल ले जाया जाएगा।
शहीदों के पार्थिव शरीर की पहचान के लिए वैज्ञानिकों उपायों के साथ ही परिवार के सदस्यों की मदद ली जा रही है। पार्थिव शरीर की सही पहचान होने के बाद उन्हें परिवारों को सौंप दिया जाएगा।
बुधवार को कन्नूर में वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर की दुर्घटना में देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की मौत हो गई थी। हादसे में घायल वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बेंगलुरु के कमान अस्पताल में उपचार किया जा रहा है जहां उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है।