PM नरेन्द्र मोदी ने एयरपोर्ट पहुंचकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि : CDS Bipin Rawat Live
गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (20:04 IST)
नई दिल्ली। कुन्नूर के पास एक दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर और कुछ अन्य के पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी लाए गए।
पार्थिव शरीरों को भारतीय वायुसेना के सी-130 जे विमान से दिल्ली लाया गया, जो शाम करीब 7.35 बजे पालम हवाई अड्डे पर उतरा। अधिकारियों ने कहा कि अभी तक केवल जनरल रावत, मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर के पार्थिव शरीरों की पहचान की जा सकी है। उन्होंने कहा कि केवल पहचान किए गए पार्थिव शरीर ही बुधवार को दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को सौंपे जाएंगे।
जनरल रावत, उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर लिद्दर के अलावा, एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सशस्त्र बल के 10 जवानों की मृत्यु हो गई थी। यह हेलीकॉप्टर दुर्घटना गत कुछ दशकों में भारत में हुई बड़ी हवाई दुर्घटनाओं में से एक है जिनमें वरिष्ठ सैन्य अधिकारी सफर कर रहे थे।
दुर्घटना में मारे गए अन्य कर्मियों में लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक साई तेजा शामिल हैं।
09:07 PM, 9th Dec
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पालम एयरपोर्ट पहुंचकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि। शहीदों के परिजनों से भी पीएम मोदी ने मुलाकात की।
08:43 PM, 9th Dec
-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजित डोभाल पालम हवाई अड्डे पहुंचे।
-शहीदों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी।
08:23 PM, 9th Dec
-सीडीएस जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मियों का पार्थिव शरीर वायुसेना के विमान से पालम एयरपोर्ट लाया गया है। यहां सबसे पहले परिजन श्रद्धांजिल अर्पित कर रहे हैं।
-सीडीएस बिपिन रावत को आम नागरिक सीडीएस कारज मार्ग स्थित उनके आवास पर शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक श्रद्धांजलि दे सकते हैं।
-सैन्यकर्मियों के लिए दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद, पार्थिव शरीर को दिल्ली कैंट बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।
08:13 PM, 9th Dec
-पालम एयरपोर्ट पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है।
-थल सेना प्रमुक जनरल एमएम नरवणे पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे।
-अन्य सैन्य अधिकारी भी हवाई अड्डे पर पहुंचे।
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने हवाई अड्डे पहुंचेंगे।