राघवन ने कहा कि यदि कड़े कदम उठाए जाते हैं तो कहीं भी कोरोना की तीसरी लहर नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोरोना गाइडलाइंस का राज्य, जिला और स्थानीय स्तर पर जितने प्रभावी तरीके से अमल किया जाएगा, तीसरी लहर की आशंकाएं भी खत्म हो जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को राघवन ने ही तीसरी लहर की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर जरूर आएगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा संक्रमण के काफी मामले आ रहे हैं, अत: यह नहीं कहा जा सकता कि तीसरी लहर कब आएगी।