हाल ही में एक पटवारी की रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी
बेखौफ हुए अवैध रेत माफिया, सरकारी अधिकारियों पर कर रहे हमले
Illegal sand mafia, mahendra bagadi: मध्यप्रदेश में अवैध रेत माफिया कितने बेखौफ हो गए हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब पुलिस पर भी सरेआम हमले हो रहे हैं। हाल ही में शहडोल में अवैध रेत से लदे ट्रैक्टर ने एक ASI को कुचल दिया। एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में ड्राइवर और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
एडीजी द्वारा इस मामले में 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश के शहडोल में माफियाओं को पुलिस का कोई खौफ नहीं है।
क्या है पूरा मामला : ASI महेंद्र बागरी 2 अन्य पुलिसकर्मियों के साथ अवैध रेत का खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गए थे। लेकिन अवैध रेत से लदे ट्रैक्टर चालक ने जैसे ही एएसआई को अपनी ओर आते देखा तो वह गाड़ी से कूदकर भाग गया और ट्रैक्टर ASI के ऊपर चढ़ गया।
इस घटना में ASI की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हाल ही में अवैध रेत के उत्खनन की कार्रवाई करने गए एक पटवारी की रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र में रात 3 बजे का है।
क्या कहा पुलिस ने : एडीजी शहडोल जोन ने बताया कि वारेंटियों की तलाश में ये ASI अपने दो साथियों के साथ गए थे। रास्ते में इन्हें अवैध रेत से लदा ट्रैक्टर दिखा। जब इन्होंने उसे रुकवाने का प्रयास किया तो वह ट्रैक्टर एएसआई पर चढ़ गया और फिर पुलिया से टकराकर वहीं लटक गया। एडीजी ने बताया कि इस मामले में ड्राइवर और एक युवक को पकड़ लिया गया है और मेरे द्वारा 30 हजार के ईनाम की घोषणा की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक और एडीजीपी डीसी सागर देर रात ही मौके पर पहुंच गए थे। एडीजीपी डीसी सागर ने बताया कि आरोपी चालक और ट्रैक्टर मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं ट्राली के मालिक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है और इसकी सूचना देने वाले को 30 हजार रुपए का इनाम देने की भी घोषणा एडीजीपी डीसी सागर ने की है।
उन्होंने बताया कि देर रात वारंट तामील करने के लिए आरोपी को पकड़ने हेतु टीम रवाना हुई थी, लेकिन मार्ग पर सामने की तरफ से अवैध रेत से लदा अनियंत्रित ट्रैक्टर आ रहा था, जिसे पुलिसकर्मियों द्वारा रोका गया लेकिन वह तेज गति से अनियंत्रित होकर वाहन चला रहा था और वाहन महेंद्र बागड़ी के ऊपर चढ़ गया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामला धारा 302, 379, 414 और 34 में दर्ज हुआ है। ट्रैक्टर चालक विजय उर्फ राजरावत और आशुतोष सिंह को गिरफ्तार किया गया है। तीसरे आरोपी सुरेंद्र सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस टीम रवाना हुई है। आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
Edited By Navin Rangiyal