जम्मू कश्मीर पर अमेरिका के हाथों मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पेरिस में जिस तरह पीएम मोदी और ट्रंप के बीच हुई मुलाकात में कश्मीर में मध्यस्थता के मुद्दे को दरकिनार कर दिया गया। उसके बाद बौखलाए इमरान खान ने अपनी इज्जत बचाने के लिए भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दे डाली।
मोदी–ट्रंप की मुलाकात के तुरंत बाद देश के नाम संबोधन में इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर के मुद्दे पर भारत को गीदड़ भभकी देते हुए कहा कि कश्मीर को लेकर किसी भी हद तक जाने को तैयार है। इमरान जिस तरह भारत को आए दिन परमाणु युद्ध की धमकी दे रहे हैं, उससे कई सवाल उठ रहे हैं।
पेठिया कहते हैं कि मेरी नजर में तो पिछले 30 सालों में तो पाकिस्तान को एक तरह से सेना ही चला रही है और पीएम तो मात्र मुखौटा मात्र ही है। पेठिया कहते हैं कि आज पाकिस्तान की हालत उस चूहे जैसी हो गई है, जो एक कोने में छोड़ दिए जाने पर अपने को शेर जैसा समझने लगा है।