independent lok sabha mp from sangli seat vishal patil extended support to congress : लोकसभा कांग्रेस के सांसदों की संख्या 100 हो गई है। महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट से निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार विशाल पाटिल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और अपना समर्थन देने की घोषण की। पाटिल महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री वसंतदादा पाटिल के पोते हैं और सांगली लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं।
कांग्रेस के पूर्व नेता पाटिल ने सांगली सीट महा विकास आघाडी (MVA) में सीट बंटवारा समझौते के तहत शिवसेना (UBT) को दिए जाने के बाद बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ा। खरगे ने सोशल मीडिया मंच एक्स ने पोस्ट कर बताया कि सांगली से निर्वाचित सांसद विशाल पाटिल द्वारा कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिए जाने का स्वागत करते हैं।