स्विट्जरलैंड की फर्म आईक्यू एयर (IQAir) ने वर्ल्ड एयर क्वालिटी नाम से एक रिपोर्ट जारी की। इसमें भारत दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, देश के 31 शहरों में प्रदूषण के स्तर में भारी गिरावट देखी गई है, वहीं 38 शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है।
रिपोर्ट में चाड को दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बताया गया है। इसके बाद इराक पाकिस्तान, बहरीन और बांग्लादेश का नंबर है। वहीं गुआम दुनिया के सबसे साफ आबोहवा वाला देश है। पाकिस्तान का लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है, जबकि दूसरे नंबर पर चीन का होतन है।
दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में 50 शहरों में से 39 भारत के हैं। राजस्थान का भिवंडी और राजधानी दिल्ली सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में तीसरे और चौथे स्थान पर है। पटना, गाजियाबाद, छपरा, मुजफ्फरनगर, ग्रेटर नोएडा, बहादुरगढ़ और फरीदाबाद भी शामिल हैं।