नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि अब तक 60 वर्ष से अधिक आयु की करीब 43 प्रतिशत आबादी और 45 साल से ज्यादा उम्र की 37 फीसदी आबादी को कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड टीके की कम से कम एक खुराक लेने वाले लोगों की संख्या 17.2 करोड़ हो गई है, जबकि अमेरिका में यह संख्या 16.9 करोड़ है।
पॉल ने कहा कि दूसरी लहर वैश्विक आंकड़ों के संदर्भ में घट रही है और यह उल्लेखनीय है कि भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर कोविड के मामले 20 हजार 519 हैं, जबकि विश्व औसत अब भी 22 हजार 181 से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि यदि कोविड-19 की रोकथाम के उपायों, कोविड उपयुक्त व्यवहार या टीकाकरण में ढिलाई बरती गई तो मामले एक बार फिर बढ़ सकते हैं।