नई दिल्ली। भारत ने सतत विकास पर विश्व संसदीय फोरम में बाली घोषणापत्र को स्वीकार किए जाने से अपने को अलग कर लिया। इंडोनशिया की मेजबानी में बाली में 6 और 7 सितंबर को आयोजित फोरम में पारित घोषणापत्र से लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की अगुवाई वाले भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने स्वयं को अलग कर लिया।