इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रेटेजिक स्टडीज इस्लामाबाद द्वारा ‘भारतीय असुरक्षित परमाणु कार्यक्रम’ शीषर्क से प्रकाशित अध्ययन को चार परमाणु विद्वानों ने लिखा है जिनमें ए. आजम, अहमद खान, मोहम्मद अली और समीर खान शामिल हैं।
यह बताया गया है कि इस अध्ययन का उद्देश्य जटिल भारतीय परमाणु कार्यक्रम के सही इतिहास, आकार और क्षमता के बारे में विभिन्न पहलुओं की समझ मुहैया करना है जिन्हें नयी दिल्ली ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी के मानदंडों के बाहर रखा हुआ है।