क्या लद्दाख में चीनी सेना के साथ हुई खूनी झड़प में 34 भारतीय जवान लापता है?

सुरेश एस डुग्गर

मंगलवार, 16 जून 2020 (18:45 IST)
जम्मू। लददाख में चीनी सेना के साथ हुई खूनी झड़प में अभी भी 34 भारतीय जवान लापता हैं। लद्दाख में चीन सीमा पर तैनात इन जवानों का कोई अता पता नहीं है। 
 
'वेबदुनिया' के हमारे संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक कुछ भारतीय जवानों को चीनी सेना ने बंदी बनाने के बाद रिहा कर दिया लेकिन अभी भी भारतीय सेना में मेजर रैंक का अधिकारी चीनी सेना के कब्जे में है।
 
संवाददाता ने बताया कि 34 भारतीय जवानों के लापता होने की पुष्टि सेना ने न तो की है और न ही इससे इनकार किया है। वरिष्ठ भारतीय सेना अधिकारी इस मामले में खामोशी अख्तियार किए हुए हैं।

मंगलवार को हुई चीनी सेना के साथ हुई खूनी झड़प में भारतीय सेना के कर्नल रैंक के अधिकारी के अलावा 2 सैनिक भी शहीद हुए हैं। शहीद होने वाले बिहार रेजिमेंट के कर्नल संतोष बाबू तेलंगाना के सूर्यापेट जिले के रहने वाले थे।


भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू ने पैट्रोलिंग पॉइंट 14 के पास गालवान घाटी इलाके में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसा में अपनी जान गंवा दी।
 
भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच इस तनातनी के बीच श्रीनगर लेह राजमार्ग को नागरिक यातायात के लिए बंद के दिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी