चीन ने कहा है कि भारत इस घटना के बाद भारत कोई एकतरफा एक्शन नहीं लेगा एवं विवाद को और नहीं बढ़ाएगा। इस बीच, भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि घटनास्थल के पास ही दोनों देशों के बीच शांतिवार्ता जारी है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार रात 11.30 बजे के आसपास चीनी सैनिक घटनास्थल के पास कंटीले तार एवं पत्थर लेकर आए थे। हालांकि यह भी दावा किया जा रहा है कि इस झड़प में गोलीबारी नहीं हुई है। ऐसे में माना जा सकता है कि दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी हुई हो। पहले भी भारत और चीन के सैनिकों के पत्थरबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं।