उन्होंने कहा कि यदि आप उनके समर्पण को समझते हैं, तो आप उनके समय को मुगल काल नहीं, महाराणा काल कहेंगे। महाराणा प्रताप (शासक) अकबर के सामने कभी नहीं झुके और अपने मेवाड़ को लगभग अजेय रखा। मंत्री ने कहा कि चाहे वह हल्दीघाटी हो या गलवान घाटी, भारत का सिर हमेशा ऊंचा रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री रहने के दौरान, भारत से हथियारों का निर्यात बढ़कर अब 16,000 करोड़ रुपए से अधिक हो गया है, जो 2014 में 900 करोड़ रुपए था। सिंह ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर देने के लिए हमें मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहिए।
Edited by navin rangiyal/Bhasha Input