नई दिल्ली। सरकार ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान को दिए गए सबसे वरीयता प्राप्त राष्ट्र का दर्जा वापस लेने के बाद वहां से आयात की जाने वाली वस्तुओं पर 200 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने का फैसला किया है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
पाकिस्तान से भारत अभी आमतौर पर फल, सीमेंट, चमड़ा, रसायन और मसाले आयात करता है। वर्ष 2017-18 में पाकिस्तान ने भारत को 48.85 करोड़ डॉलर का निर्यात किया था। वर्ष 2016-17 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2.27 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ था, जो वर्ष 2017-18 में मामूली बढ़कर 2.41 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।