नई दिल्ली। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के महीने करीब आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तेजी से भारतीय जनता पार्टी के बीच लोकप्रिय होते जा रहे हैं। राहुल जब गोआ के दौरे पर बीमार मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की खैर खबर लेने पहुंचे तो इस घटना ने गोआ के डिप्टी स्पीकर और भाजपा विधायक माइकल लोबो इतने अधिक प्रभावित हुए कि उन्होंने राहुल की तारीफ करके सभी को चौंका दिया।
सनद रहे कि एक निजी दौरे पर गोआ पहुंचे राहुल गांधी मंगलवार को सीधे विधानसभा पहुंच गए और उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात करके उनकी तबीयत का ताजा हाल जाना था। साथ ही उन्होंने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की थी। 63 वर्षीय पर्रिकर अग्नाशय संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं। राहुल ने विधानसभा स्थगित होने के बाद पर्रिकर से उनके कक्ष में 10 मिनट तक मुलाकात की।
राहुल और पर्रिकर की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई, जब एक दिन उन्होंने ने आरोप लगाया था राफेल विमान सौदे में 'गोआ ऑडियो टेप' प्रामाणिक हैं और गोआ के मुख्यमंत्री पर्रिकर के पास इस मुद्दे से जुड़े धमाके करने वाले राज हैं। कांग्रेस ने इस टेप का हवाला देते हुए राफेल मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला किया था।