कश्मीर मामले को लेकर तनाव के बीच भारत-पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर को लेकर बातचीत हुई। इस बीच भारत के लिए अच्छी खबर आई कि भारत और पाकिस्तान में इस बात पर सहमति बनी कि गलियारे के माध्यम से प्रतिदिन 5 हजार श्रद्धालु करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के दर्शन कर सकेंगे, लेकिन सेवा शुल्क पर पाकिस्तान अड़ा रहा।
पंजाब की अटारी में हुई बातचीत : करतारपुर साहिब गलियारे से संबंधित औपचारिकताओं को लेकर तीसरे दौर की बातचीत बुधवार को पंजाब के अटारी में हुई। गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव के नेतृत्व में बातचीत के लिए पहुंचे भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने विदेश मंत्रालय के महानिदेशक (दक्षिण एशिया और दक्षेस) के नेतृत्व में आए पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के साथ पूरे मामले पर चर्चा की।