उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इस बैठक के लिए अनुरोध किया था, जिसे भारत ने स्वीकार कर लिया है। इस सवाल पर कि बैठक का एजेंडा क्या होगा, उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ बैठक होनी है, मुद्दे तय नहीं हैं।
राजनयिक सूत्रों के अनुसार, खान ने अपने पत्र में अगले महीने न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बीच वार्ता का आह्वान किया था। खान ने इस बात पर जोर दिया है कि दोनों विदेश मंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर बैठक कर वार्ता फिर से शुरू करें। (एजेंसियां)