अब भारतीय सेना ने दिया पाक के फर्जी वीडियो का जवाब...

बुधवार, 24 मई 2017 (15:48 IST)
भारतीय सेना द्वारा नौशेरा में की गई बड़ी कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान ने भी एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि उसने भी भारतीय चौकियों को तबाह किया है। भारतीय सेना ने पाक की इस दावे को न सिर्फ खारिज किया बल्कि तार-तार कर दिया है। 
 
क्या है भारतीय सेना का पाकिस्तान को जवाब...
पाकिस्तानी सेना ने जिन बंकरों को उड़ाने का दावा किया है, उनमें पत्थर दिखाई दे रहे हैं, जबकि भारतीय सेना ने मजबूत बंकर बना रखे हैं। इन्हें उड़ाना आसान नहीं है। ऐसा लगता है कि ये बंकर पाक सेना ने वीडियो बनाने के लिए तैयार किए हैं। इससे सीधे सीधे पाक सेना के दावे की पोल खुल जाती है।
  
पाकिस्तान का दावा इसलिए भी कमजोर पड़ जाता है क्योंकि भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद 13 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान ने इस तरह के किसी भी हमले का जिक्र नहीं किया। अपनी कमजोरी छिपाने के लिए यह वीडियो आनन फानन में तैयार किया गया हो सकता है। 
 
पाकिस्तान के इस वीडियो पर इसलिए भी शक होता है कि इसे भारतीय सेना द्वारा जारी वीडियो के बाद सामने लाया गया है। यदि हकीकत में ऐसा होता तो पाकिस्तान इसे बहुत पहले दुनिया के सामने रख देता। 
देखें पाकिस्तान का फर्जी वीडियो
 
उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना ने नौशेरा इलाके में पाकिस्तान के बंकरों को ध्वस्त कर दिया था। हालांकि पाकिस्तान ने भी इस तरह की किसी भी कार्रवाई से साफ इंकार किया था। 
देखें भारतीय सेना की कार्रवाई का असली वीडियो-  

वेबदुनिया पर पढ़ें