नई दिल्ली। सरकार ने डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (भुगतान बैंक) स्थापित करने को मंजूरी प्रदान कर दी है। अगले साल सितंबर तक पूरे देश में इसकी 650 शाखाएं काम करने लगेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में संचार एवं सूचना प्रौद्यागिकी मंत्रालय के इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
अगले वर्ष मार्च तक ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत करीब 1 लाख 35 हजार डाकियों को हैंडहेल्ड मशीन दी जाएगी जो माइक्रो एटीएम के साथ ही डाक विभाग की सेवाएं लेने वाली दूसरी कंपनियों के उत्पादों को भी ग्राहकों तक पहुंचाने में मददगार होगी। इस बैंक की शुरुआती पूंजी 800 करोड़ रुपए होगी, जिनमें 400 करोड़ रुपए इक्विटी पूंजी होगी। (वार्ता)