- सिंगल यूजर आईडी से एक दिन में सिर्फ दो तत्काल टिकट बुक किए जा सकते हैं.
- एक आईपी एड्रेस आप अधिकतम दो तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।
- ट्रेन के शुरुआती स्टेशन पर 2 घंटे लेट होने, रूट बदलने, बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन के नहीं जाने और कोच डैमेज होने या बुक टिकट वाली श्रेणी में यात्रा की सुविधा नहीं मिलने पर आप सौ प्रतिशत रीफंड मिल सकता है।