कैलाश यात्रा : खराब मौसम के कारण गूंजी नहीं पहुंच पाया 10वां दल

रविवार, 29 जुलाई 2018 (20:16 IST)
नैनीताल। उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में खराब मौसम का असर कैलाश मानसरोवर यात्रा पर पड़ रहा है। 10वें दल के यात्री रविवार को भी पिथौरागढ़ से आगे की यात्रा नहीं कर पाए। खराब मौसम के कारण यात्रियों को लेकर गए हेलीकॉप्टर को वापस पिथौरागढ़ लौटना पड़ा।
 
 
उल्लेखनीय है कि अब तक 12 दल कैलाश की यात्रा के लिए दिल्ली से रवाना हो चुके हैं। 9वां दल रविवार को नाबीढांग पहुंच गया है। कल यानी सोमवार को यह दल चीन की सीमा में प्रवेश कर जाएगा। खराब मौसम के कारण 10वां दल आगे की यात्रा नहीं कर पा रहा है। दल पिछले 3 दिनों से पिथौरागढ़ में रुका है।
 
कुमाऊं मंडल विकास निगम के सूत्रों के अनुसार नौसेना के हेलीकॉप्टर ने रविवार को पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई पट्टी से 10वें दल के यात्रियों को लेकर उड़ान भरी लेकिन उच्च हिमालयी क्षेत्र छियालेख में मौसम की खराबी के कारण हेलीकॉप्टर गूंजी बेस कैम्प नहीं पहुंच पाया और वापस पिथौरागढ़ लौट आया। यह सिलसिला पिछले 3 दिनों से चल रहा है।
 
यही कारण है कि यात्री पिछले 3 दिनों से पिथौरागढ़ स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के पर्यटक आवासगृह में ही रुके हैं। मौसम खराबी का असर 11वें एवं 12वें दल की यात्रा पर भी पड़ सकता है। 11वें दल को चौकोड़ी में ही रोका गया है जबकि 12वें दल को अलमोड़ा में ठहरने को कहा गया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी