भारत ने सतह से हवा में मार करने वाली 2 और मिसाइलों का किया सफल परीक्षण

Webdunia
बुधवार, 30 मार्च 2022 (14:37 IST)
बालासोर (ओडिशा)। भारत ने बुधवार को ओडिशा तट से मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली 2और मिसाइलों का परीक्षण किया। डीआरडीओ के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

ALSO READ: उत्तर कोरिया की इस मिसाइल के निशाने पर पूरा अमेरिका
 
उन्होंने बताया कि दोपहर से पहले चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज लॉन्च पैड-3 से सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों (एमआरएसएएम) का परीक्षण किया गया। सूत्रों ने कहा कि ये दोनों परीक्षण सफल रहे।
 
रविवार को भी आईटीआर से सेना के 2 एमआरएसएएम का परीक्षण किया गया था। बालासोर के जिला प्रशासन ने परीक्षण से पहले आस-पास रहने वाले लोगों को एक शिविर में स्थानांतरित कर दिया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख