US-Iran तनाव, भारत ने जारी की एडवाइजरी, विमानों ने बदले मार्ग

बुधवार, 8 जनवरी 2020 (12:53 IST)
नई दिल्ली/तेहरान। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव उस समय और गहरा गया, जब ईरान ने यह दावा कि उसने इराक स्थित अमेरिकी ‍सैन्य ठिकानों पर 22 मिसाइलें दागी हैं और इस हमले में अमेरिका के 80 सैनिक मारे गए हैं। इस बीच, भारत ने अपने नागरिकों को सलाह दी है वे अगले आदेश तक इराक की यात्रा न करें।
 
इसके साथ ही भारत ने भी अपने विमानों को ईरान, खाड़ी देशों और इराक के एयरस्पेस का प्रयोग नहीं करने के लिए एडवाइजरी जारी की है। तनाव के मद्देनजर मलेशिया, एशियन एयरलाइंस और सिंगापुर एयरलाइंस ने अपने विमानों का मार्ग बदला है।
 
ALSO READ: क्या ये वीडियो अमेरिका द्वारा ईरानी जनरल सुलेमानी पर किए गए ड्रोन हमले का है...जानिए सच...
 
इस पूरे मामले का हवाई यातायात पर बुरी तरह प्रभाव पड़ा है। इस बीच, ईरान में यूक्रेन का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें क्रू मेंबर्स सहित 180 यात्रियों की मौत हो गई।
 
ALSO READ: IranvsUSA : ईरान का दावा, 22 मिसाइलें दागीं, 80 अमेरिकी सैनिकों की मौत, सैन्य ठिकाने तबाह
भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इराक में रह रहे भारतीयों को सभी प्रकार की सेवाएं प्राप्त होंगी, लेकिन उन्हें सतर्क रहने और वहां यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है। इसमें कहा गया है कि बगदाद में हमारे हाई कमीशन और इरबिल स्थित काउंसुलेट सामान्य कामकाज जारी रखेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी