मीडिया खबरों के मुताबिक 29 जुलाई को 5 राफेल विमान फ्रांस से भारत आने वाले हैं। पहले इन लड़ाकू विमान की डिलीवरी मई अंत तक होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे 2 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया।
मीडिया खबरों के मुताबिक भारत और फ्रांस के बीच हुए समझौते के तहत 36 राफेल जेट सितंबर 2022 तक आने वाले हैं। हैमर से लैस होने के बाद राफेल की मारक क्षमता और बढ़ जाएगी। मीडिया खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा सशस्त्र बलों को प्रदान की गई खरीदारी की आपातकालीन शक्तियों के तहत हैमर मिसाइलों के लिए ऑर्डर दिया गया है।