भारत सोमवार को जापानी विमान निर्माता शिनमायवा इंडस्ट्रीज़ से 1.5-1.6 अरब अमेरिकी डॉलर कीमत के 12 ऐसे बचाव विमान खरीदने के लिए सहमति देने जा रहा है, जो धरती और पानी पर चलने में सक्षम हैं। यह जानकारी एक जापानी दैनिक समाचारपत्र ने रविवार को दी।
'निक्केई' ने अधिकारियों के हवाले से यह भी बताया कि यह सौदा उस सहमति ज्ञापन का हिस्सा होगा, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार से शनिवार तक होने जा रही जापान यात्रा के दौरान दस्तखत किए जाएंगे।