द्वीप समूह के निवासियों के लिए टिकट का भाड़ा कम रखा गया है। वायुसेना का डोर्नियर विमान 1 घंटे में पोर्ट ब्लेयर से कार निकोबार द्वीप पहुंच जाता है। यहां से कैंपबेल बे पहुंचने में और 1 घंटा लगता है। द्वीप समूह के सभी एयरबेस, हवाई पट्टियां और हेलिपैड सेना के नियंत्रण में हैं। (भाषा)