नीतीश कुमार कहते हैं कि 2005 से पहले महिलाएं कपड़ा नहीं पहनती थीं। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर की महिलाएं और बहन बेटी कपड़ा पहनती थी कि नहीं, या फिर लंगटे घूमती थीं। हम पूछना चाहते हैं, भारत सरकार और राज्य सरकार से नीतीश कुमार ने मुझे सदन में दूसरी बार बेइज्जत किया है। Edited by : Sudhir Sharmaहमको कीचड़ में नहीं जाना है. बिहार में #RJD की सरकार बनी तो महिलाओं से किया गया हर वादा पूरा किया जायेगा pic.twitter.com/91K3QwfNsP
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) March 8, 2025