सेना ने घुसपैठ के 2 प्रयासों को किया नाकाम

गुरुवार, 24 नवंबर 2016 (15:56 IST)
श्रीनगर। कश्मीर घाटी के गुलमर्ग और नौगाम सेक्टर में सेना ने पिछले 18 घंटे में आतंकवादियों के घुसपैठ के दो प्रयासों को नाकाम कर दिया।
सेना के एक अधिकारी ने बताया, कश्मीर घाटी के गुलमर्ग और नौगाम सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ की दो कोशिशों को नाकाम कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सतर्क जवानों की भारी गोलीबारी से आतंकवादी भागने को मजबूर हो गए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें