नई दिल्ली। नियंत्रण रेखा पर रविवार को पाकिस्तानी मिसाइल से शहीद हुए केप्टन कपिल कुंडू और तीन अन्य जवानों के शहीद होने के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर है। शिव सेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि पाकिस्तान ने हमारे जवानों पर मिसाइल दागी है। क्या हमारी मिसाइलें केवल प्रदर्शनी तथा राजपथ पर वाहवाही लूटने के लिए हैं?
उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम उल्लंघन की बात छोड़ दीजिए ये तो सीधा युद्ध है, ये हमला है और उसका जवाब उसी तरीके से देना चाहिए और यदि इसका जवाब नहीं दिया जाएगा तो फजीहत होगी। उधर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में शहीद हुए सेना के कैप्टन कपिल कुंडू तथा राइफलमैन रामवतार को आज यहां श्रद्धांजलि अर्पित की।
जम्मू कश्मीर के पुंछ तथा राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर भारतीय चौकियों पर की गई पाकिस्तान की गोलीबारी में कल कैप्टन कुंडू और तीन जवान शहीद हो गए थे। शहीद कैप्टन तथा राइफलमैन रामवतार का पार्थिव शरीर आज शाम यहां पालम हवाई अड्डे लाया गया, जहां श्रीमती सीतारमण तथा जनरल रावत ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।